JDU General secretary KC Tyagi के साथ वनइंडिया का बेबाक़ Interview| वनइंडिया हिन्दी

2019-11-21 1

JDU GENERAL SECRETARY KC TYAGI SAYS THERE IS NO MECHANISM IN NDA TO RESOLVE TROUBLE. SHIV SENA-BJP ALLIANCE BREAKING UP VERY UNFORTUNATE SAYS KC TYAGI. KC TYAGI SAYS THERE IS NO NDA IN JHARKHAND, KC TYAGI SAYS NDA SHOULD FIND A WAY TO RESOLVE ALLY TROUBLE.

झारखंड विधानसभा चुनाव और महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच जेडीयू महासचिव के सी त्यागी ने वनइंडिया के साथ बेबाक़ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने तमाम छोटे सहयोगी दलों को भी महत्व देना चाहिए। झारखंड में सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सरयू राय के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार तक सीमित है। इसके अलावा के सी त्यागी ने जेएनयू में फीस बढ़ोतरी का विरोध करते हुए छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई की भी निंदा की।

#KCTyagi #JDU #NDA

Free Traffic Exchange

Videos similaires